29 दिसम्बर 2019 दिन रविवार को उत्त्तर प्रदेश के छपरौली ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर क्षेत्र के असमर्थ परिवारों को सर्दी से बचने क लिएे रजाई कम्बल भेंट किए गए, इस प्रोग्राम में आमंत्रित क्षेत्र के एस डी एम श्री दुर्गेश मिश्र जी, तथा छपरौली क्षेत्र विधायक श्री सहेंद्र सिंह जी, तथा छपरौली चेयरमेन श्री संजीव खोकर जी, और छपरौली थाना प्रभारी दिनेश कुमार जी। और छपरौली ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र इंचार्ज बी.के बीना दीदी, बी.के राखी बहन जी की उपस्तिथि में प्रॉग्राम का समापन हुआ।
बी.के बीना दीदी जी ने बताया की आज हम धन से दुखी होकर धन ही कमाने में अपना जीवन लगा देते है जीवन का दूसरा धन ज्ञान और पूण्य की कमाई पर किसका भी ध्यान नही रहता जिसके कारण हमारा भाग्य कमजोर होता है जिसके कारण जीवन में सुख और दुःख आता है हम जानते है जो सामान धन से ख़रीदा जाता है उसके लिए धन ही चाहिए लेकिन जो सुख शांति जीवन में चाहिए वो ज्ञान और पुण्य कर्मो से ही मिलती है।