यूपी के फिराज़ाबाद में मधुमेह के कारण तथा सम्पूर्ण नियंत्रण के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माउण्ट आबू से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू, विधायक मुकेश वर्मा, एम.एल.सी. दिलीप यादव, महापौर नूतन राठौड़, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सरिता समेत शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया।
शिविर में बीके डॉ. श्रीमंत ने मधुमेह के कारण तथा उसके बचाब के लिए बहुत ही सरल और सटीक उपाय बताते हुए सारगर्भित टिप्स दिए। वहीं शहर की महापौर नूतन राठौड़ ने उन्हें सम्मान देते हुए अपने विचार साझा किए। दो दिवसीय इस शिविर के दौरान हज़ारों लोगों को शारीरिक व्यायाम कराकर डॉ. श्रीमंत ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया एवं दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।
यूपी (फिराज़ाबाद) : मधुमेह के कारण तथा सम्पूर्ण नियंत्रण के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर
